Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पण्डित श्यामाचरण शुक्ल जी सरल, सहज व व्यक्तित्व के धनी थे - नींलु चंद्रवंशी


पण्डित श्यामाचरण शुक्ल जी सरल, सहज व व्यक्तित्व के धनी थे - नींलु चंद्रवंशी


कवर्धा:- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी द्वारा पंडित  श्याम चरण शुक्ल जी पुण्यतिथि उनके तैलचित्र फूलमाला, पूजा अर्चना कर भावभीनी श्रधांजलि अर्पित किया जिला अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी ने पंडित श्यामा चरण शुक्ल जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते कहा कि श्यामाचरण शुक्ल जी रायपुर जिला कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी तक सदा ही महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं दैनिक महाकौशल के संपादक श्री शुक्ल ने 1962 में राज्य विधानसभा में प्रवेश किया और निरंतर निर्वाचित होते रहे। उन्हें वर्ष 1969-72और 1975-77 तथा वर्ष 1989-90 में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का गौरव प्राप्त किया है ।

1990 में वह राज्य विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे और इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीति में सक्रिय रूप से कार्य किया, 1969 से 1990 के बीच तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले श्यामाचरण शुक्ल सरल, सहज व राजनीतिक रूप से कम चालबाजी करने वाले मुख्यमंत्री रहे। वे धैर्यवान और चीजों को गहराई से समझने वाला व्यक्तित्व रखते थे

उक्त कार्यक्रम में नीलू चंद्रवंशी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कबीरधाम, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव, जीतेंद्र जैन, एन एस यू आई विकाश केशरी, रामचरण पटेल, मुकुंद माधव कश्यप, नीलकंठ साहू, कृष्णा साहू, जलेश्वर राजपूत, कृष्णकांत आमदे, सत्येंद्र वर्मा, घनश्याम चंद्रवंशी, गोपाल चंद्रवंशी,टिकम शर्मा, कृष्णा कुमार नामदेव, शिवेंद्र चंद्राकर,  गिरीश चंद्रवंशी, मणिकांत त्रिपाठी, नीरज चंद्रवंशी, मो. अजहर, कपिल साहू, प्रदीप सेन, हस्ती कुमार मराई, तुकेश्वर साहू, मनोज चंद्रवंशी,बद्री चंद्रवंशी अनिल वैष्णव, मनोज दुबे,विजय चंद्रवंशी, घनश्याम मारकंडे, रामचरण साहू आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments