Header Ads Widget

Responsive Advertisement

SdM कार्यलय कवर्धा में साहब से ज्यादा पावर में रहते हैं कर्मचारी एक पत्रकार के साथ किया गया बत्तमीजी।



SdM कार्यलय कवर्धा में साहब से ज्यादा पावर में रहते हैं कर्मचारी एक पत्रकार के साथ किया गया बत्तमीजी।



जी हा कवर्धा SDM कार्यालय में आज एक पत्रकार के साथ बत्तमीजी किया गया जिसमें वो पत्रकार अपने जाति प्रमाण पत्र के लिए गया था जिसमे सभी आवश्यक दस्तावेज लगा था जिसमे ऑनलाइन आवेदन के बाद जाति के लिए SDM कवर्धा के यहाँ पदस्थ  सहायक ग्रेड 3 अनिता यादव के iD में गया था जिसके बाद अनिता यादव ने दसतावेज सही लगाओ ऐसा कहते हुए  आवेदन को वापस किया लगभग कवर्धा में जितनी भी जाति वापस होती है जिसमे दस्तावेज लगा रहते हैं लेकिन नही लगा है कहा कर वापस भेज दिया जाता है अनिता यादव ने भला बुरा कहते हुए एक पत्रकार के साथ बदतमीजी किया 
देखा जाता है कि पत्रकारो को सभी जगह जलील होना पड़ता हैं बिना पैसा के काम करने वाले सभी पत्रकार को गलत नजर से देखा जाता है पत्रकारों के लिए एक  नियम बनने चाहिए जिसमें पत्रकार निर्भीक होकर अपना काम कर सके ।

Post a Comment

0 Comments