Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लघु वन समिति तरेगांव जंगल में कोदो, कुटकी, रागी का खरीदी कार्य प्रारंभ

लघु वन समिति तरेगांव जंगल में कोदो, कुटकी, रागी का खरीदी कार्य प्रारंभ

कवर्धा, 17 जनवरी 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी एवं रागी का अब समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी की प्रारंभ कर दी गई है। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के तरेगांव, दलदली क्षेत्र के किसानों से कोदो-कुटकी रागी का 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य खरीदी की शुरूआत आज की गई है। खरीदी के पहले दिन तरेगांव प्राथमिक वनोपज समिति द्वारा 34 किसानों से कोदो-कुटकी की खरीदी की गई। बोड़ला विकासखंड के तरेगांव, दलदली के कोदो-कुटकी रागी शुभारंभ के दौरान श्री पीताम्बर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री मुखिराम मरकाम, श्री सुधधु यादव, जनपद सदस्य श्री राजेश मरावी, श्री  गोरेलाल चंद्रवंशी, सर्वश्री नारद चंद्रवंशी, अमित वर्मा, विसराम मरावी, दुखीराम तिलगाम, लामू मरावी, जवाहर मरकाम, तारण मरकाम, भोला धुर्वे, लक्ष्मण मरावी, जयराम पुसाम, जोगी साकात, श्रीमती बैसाखिन बाई, श्रीमती सुदामा बाई, बिमल, सुकालु धुर्वे, प्रीतम मरावी, बैशाख सोनवानी सहित ग्रामीण, किसान, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
यहां बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत राज्य लघु वनोपज संघ के समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा उनके क्षेत्र के अंतर्गत कृषकों द्वारा उत्पादित कोदो, कुटकी एवं रागी को निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे क्षेत्र जहां कोदो, कुटकी एवं रागी का उत्पादन होता है, परन्तु वह किसी प्राथमिक लघु वनोपज समिति अथवा जिला यूनियन के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है, को समीपस्थ प्राथमिक लघु वनोपज समिति एवं जिला यूनियन में शामिल किए जाएंगे, जो व्यक्ति प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के सदस्य नहीं है, उन्हें नियमानुसार प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति का सदस्य बनाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments