Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भुपेश सरकार की जन आकांक्षाओं से संबंधित योजनाओं को घर घर पहुंचाना है - नींलु चंद्रवंशी

भुपेश सरकार की जन आकांक्षाओं से संबंधित योजनाओं को घर घर पहुंचाना है - नींलु चंद्रवंशी


कवर्धा:-  जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी  ने कल दिनक 14/01/2022 को ठाठापुर ब्लाक के ग्राम मोहंगाव, सिंघनगढ़, रणवीरपुर, वीरेंद्रनगर, अचानकपुर, बाजार चारभाठा एवं धौराभाठा में दौरा कर कांग्रेसजनों की बूथ कमेटी की बैठक लेकर कांग्रेस सदस्यता अभियान को गति लाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए जिलाध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी ने बैठक में कहा कि विगत दिनों प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी पी. एल पूनिया जी, के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि समस्त कांग्रेस जनों को सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और कांग्रेस को प्रदेश में पुनः स्थापित करना है उनके द्वारा दिए निर्देश का अक्षरसा हम सभी को पालन करना है प्रदेश की बैठक में हमारे मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी भी उपस्थित हुए थे और उन्होंने भी सदस्यता अभियान में तेजी लाने की बात कही एवम सरकार के जन आकांछाओ से संबंधित योजनाओं को घर घर पहुंचाने की बात कही जिसे हम सभी को बखूभी निभाना है साथ में प्रदेश संगठन के मुखिया आदरणीय मोहन मरकाम जी ने भी हम कांग्रेसजनों को सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस जनों की बैठक लेकर उन्हें सदस्यता अभियान में जोड़ने की बात कही है आज यह बैठक का कारण भी यही है हम सभी को मिलकर अपने नेताओं का एवं कांग्रेस पार्टी का साथ देना है और इसके लिए जरुरी है कि हम सब मिलकर कांग्रेस की सदस्यता को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएं इसके साथ ही समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण अपने अपने कार्यकाणी का गठन कर एक माह के अंदर बैठक ले कर सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाए और इसकी जानकारी मेरे साथ साथ प्रदेश कार्यालय में प्रेषित करे नींलु चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे जितने ब्लॉक अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी हमारे संगठन के सोशल मीडिया के साथी की सदस्यगण इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाए तभी हमारा यह सदस्यता अभियान समय पर सफल होगा।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस इस आंदोलन में एक दूसरे का सहयोग कर पार्टी को मजबूती दें नींलु चंद्रवंशी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि जिस प्रकार आप ने हम सब ने करोना की पहली और दूसरी लहर को परास्त कर लोगों की सेवा की थी वैसी ही जरूरत आज इस तीसरी कोरना की लहर में भी आवश्यक है इसमें हम सभी को संभल कर रहना है और जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी है आप सभी ने बूथ प्रबंधन का कार्य बखूबी निभाया है जिसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं इस मौके पर आप सभी से मैं कहना चाहूंगा कि हमें पार्टी के निर्देशों का समय पर पालन करना होता है उसमें आपकी जब तक सहभागिता निश्चित नहीं होगी तब तक कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता
अतः मैं आप सबसे गुजारिश करता हूं 25 जनवरी 2022 तक यदि पूरा कर लेते हैं तो हमारे लिए और आप सभी के लिए एक अच्छी शुरुआत मानी जाएगा दौरा कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष श्री शेष बैस जी, महेश सोनी जी, सेक्टर प्रभारी दिलीप सरपँच संघ के ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम चंद्रवंशी जी,सेक्टर प्रभारी हिमलेश निर्मलकर जी, सेक्टर प्रभारी सीरताज खान जी, सेक्टर प्रभारी राजेन्द्र मार्कण्डे जी, ज़नाब खान जी घसिया साहू जी, प्रकाश खरे जी जनपद सदस्य रामजस साहू जी, ईश्वर कुम्भकार जी, परमेश्वर कौशिक जी, हेमराज कौशिक जी, मनीष चंद्रवंशी उपस्तिथ थे।

Post a Comment

0 Comments