कवर्धा, 01 अक्टूबर 2021। समाज कल्याण विभाग जिला कबीरधाम द्वारा आज एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मानजनक वातावरण विकसित करने, उन्हे शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा युवा पीढ़ी में अपने वृद्ध माता-पिता के प्रति सकरात्मक सोंच विकसीत के उद्देश्य से सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर कबीरधाम में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी लाल साहू, जनपद पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंर्शी उपस्थित थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, अध्यक्ष-जिला पंचायत, कबीरधाम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठजनों के सम्मान में उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये सीनियर सिटिजन समिति के सदस्यों तथा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का साल-श्रीफल देकर एवं पुष्प हार पहनाकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में गत दिवस समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिकों हेतु खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी वरिष्ठ नागरिक श्री आर.एस.पाटस्कर एवं श्री खुदबक्स जी को कैरम प्रतियोगिता में, श्री बलदाउ प्रसाद सोनी जी को शतरंज प्रतियोगिता में, श्री विजय सिंह ठाकुर को कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में तथा श्री चन्द्रहास ठाकुर को मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजयी होने के फलस्वरूप पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उद्दबोधन दिया गया। समाज कल्याण के उपसंचालक श्री हरीश सक्सेना द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके पश्चात कलेक्टर कालोनी स्थित ‘‘बापू की कुटिया’’ में उपस्थित पेंशनर्स ऐसोसिएशन कवर्धा के सदस्य वरिष्ठ नागरिकों का साल-श्रीफल देकर एवं पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त स्वैच्छिक संस्था शिव मंगल महिला समिति वद्धाश्रम, रैन बसेरा कवर्धा में एवं प्रशामक देख-रेख गृह, ग्राम मजगांव, वि.ख. कवर्धा में निवासरत् वरिष्ठ नागरिकों का साल-श्रीफल देकर एवं पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया गया।
0 Comments