17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक कि तैयारी की जायजा लिया : पूर्व संसदीय सचिव
कवर्धा, 1 अक्टूबर 2021/ भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला की बैठक आयोजित किया गया । 1 अक्टूबर को कवर्धा के दोनों विधानसभा में बैठक रखी गई ,कवर्धा विधानसभा में मुख्य वक्ता के रूप में लाभ चंद बाफना पूर्व विधायक व व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने मण्डल से बूथ स्तर में हुई जन हित कार्यो की समिक्षा किया ।श्री बाफना ने केंद से संचालित हर एक योजनाओं की बात की और बताया और हर गरीबो तक लाभ पहुंचाने की बात की। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दू जागने का कार्य किया साथ ही अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कर देश की सबसे बड़ी उपलब्धि दी है ,कश्मीर में 370 धारा हटाने का कार्य व कोरोना जैसे महामारी का सामना किया जो देश के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी ,लोगो के लिए जीवन संजीवनी बूटी का काम किया है,और बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी है एवं छत्तीसगढ़ राज्य को एम्स हॉस्पिटल दिया जो छत्तीसगढ़ के लोगो के लिए जीवन संजीवनी के रूप में रहा। विश्व के 83 देश को बचाने का कार्य किया नरेंद्र मोदी ने और कोरोना काल मे मोदी सरकार ने 63 लाख लोगों को पर यूनिट 5 किलो निशुल्क चावल दिया साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सूखा राशन वितरण किया और हर एक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
श्री बाफना ने कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कहा कि लोगो की घर छीनने की बात कहे या धान खरीदी, बोनस, बारदाना की राशि आज तक नही दिया गया।
अनिल ठाकुर जिला भाजपा अध्यक्ष ने जिला और मण्डल की कार्यो की समीक्षा जानकारी बैठक सातो मंडलो से ली और आगामी 7 और 8 अक्टूबर को जिला स्तरीय घरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू करने की बात बताई साथ ही सेवा समर्पण दिवस के रूप में नरेंद मोदी की जन्म दिन को मनाया गया ।
अशोक साहू पूर्व विधायक ने मंडल वार जानकारी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितम्बर को जन्मदिन को सेवा ही समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया और मंडल स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया साथ ही हॉस्पिटल में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया गया और बाजार हाट में सफाई अभियान चलाया गया, जागरूकता अभियान में लोगो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नही बताया गया और केंद सरकार की गरीब परिवार के लोगो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमुखता लाभ लेना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाभ चंद बाफना कार्यक्रम प्रभारी , अनिल ठाकुर जिला अध्यक्ष डॉ सिया राम साहू पूर्व विधायक,अशोक साहू पुर्व विधायक,
विजय शर्मा भाजपा प्रदेश मंत्री, रामकुमार भट्ट पूर्व अध्यक्ष भाजपा, वीरेंद्र साहू जिला महामंत्री, जिला भाजपा उपाध्यक्ष गण राजेन्द्र चंद्रवंशी ,नितेश अग्रवाल,संतोष पटेल, देव कुमारी चंद्रवंशी, जसविंदर बग्गा,विदेशी राम धुर्वे वरिष्ट नेता, मधु तिवारी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष, रामकृष्ण साहू जिला पंचायत सभापति, मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा लोहारा, बरसाती वर्मा बोड़ला मण्डल अध्यक्ष, शिव कुमार चंद्रवंशी पिपरिया मंडल अध्यक्ष, चंदन पटेल कवर्धा ग्रामीण अध्यक्ष, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी कवर्धा शहर मंडल अध्यक्ष,मंगलू राम पोर्ते रेंगाखार जंगल मण्डल अध्यक्ष, गुलाब साहू भोरमदेव मण्डल अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे।
बसंत नामदेव
जिला सोसल मीडिया प्रभारी कवर्धा
0 Comments