Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वच्छ भारत” के अंतर्गत युवाओं ने चलाया स्वच्छता मुहिम



स्वच्छ भारत” के अंतर्गत युवाओं ने चलाया स्वच्छता मुहिम

कवर्धा, 11 अक्टूबर 2021। नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में ”स्वच्छ भारत” 1 से 31 अक्टूबर तक चारों ब्लॉक में चलाया जा रहा हैं। जिसकें अंतर्गत पण्डरिया ब्लॉक के ग्राम माकरी के लक्ष्य युवा मण्डल के सदस्यो द्वारा धार्मिक, सर्वाजनिक स्थल और नालियों की सफाई कर जो बिखरे हुयें प्लास्टिक कचरें, पन्नी, और अन्य अनुपयोगी चीजों को इकट्ठा करके उसे उचित जगह पर स्थानांतरित किया गया। पण्डरिया ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लैनदास मोहले ने लोगां को प्लास्टिक की चीजों का उपयोग नही करने की अपील किया, जिससे पर्यावरण स्वच्छ बना रहेगा। कार्यक्रम में पण्डरिया ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लैनदास मोहले, कुलेष्वर निर्मलकर और युवा मण्डल के सदस्य अनिल राय, राजेष, मनहरण, विकास, चन्द्रभान, भानु खांडे, कैलाश खांडे, कमलेष यादव, दुलरूवा निषाद उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments