प्री बीए बीएड और प्री बीएसई बीएड एवं बी.एस.सी. नर्सिंग (बीएससीएन21) प्रवेश परीक्षा-2021 का परीक्षा संपन्न
कवर्धा, 10 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आज प्री बीए बीएड और प्री बीएसई बीएड एवं बी.एस.सी. नर्सिंग (बीएससीएन21) प्रवेश परीक्षा-2021 का आयोजन किया गया। प्रथम पाली प्री. बी.ए. बी.एड., प्री. बी.एस.सी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा-2021 की प्रथम पाली की परीक्षा सबेरे 10 से 12ः15 बजे एवं द्वितीय पाली बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2021 समय दोपहर 2 से 4ः15 बजे तक कबीरधाम जिले में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा किसी भी परीक्षार्थी को धारा 144 व कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक परेशानी न हो इसके लिए विशेष ख्याल रखा गया था।
प्री बीए बीएड और प्री बीएसई बीएड एवं बी.एस.सी. नर्सिंग (बीएससीएन21) प्रवेश परीक्षा-2021 के लिए पीजी कॉलेज कवर्धा, सरस्वती मंदिर स्कूल लोहारा रोड़ कवर्धा, स्वामी करपात्री जी स्कूल कवर्धा, कन्या महाविद्यालय कवर्धा और हॉली क्रास स्कूल कवर्धा परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र को ही उनका आईडी/पास मानकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। आवश्यकतानुसार प्रवेश पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आई.डी., ड्राइविंग लायसेंस इत्यादि की मिलान व जांच कर छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवागमन की अनुमति दिया गया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षर्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की व्यवस्था की गई थी।

0 Comments