कवर्धा, 10 सितम्बर 2021। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कबीरधाम के द्वारा 8 से 17 सितंबर 2021 तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस के मौक़े पर साक्षरता ध्वजारोहण, साक्षरता संबंधी प्रेरणा गीत का सामुहिक गान कर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। साप्ताहिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार किया गया है। जिला परियोजना अधिकारी श्री टीआर साहू ने बताया कि 11 सितंबर को साक्षरता संगोष्ठी, परिचर्चा जिसमें साहित्यकार, लेखक, पत्रकार, बुद्धिजीवी, अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता की भागीदारी हो। 13 सितंबर को साक्षरता पर केन्द्रित क्वीज प्रतियोगिता भाषण, वाद-विवाद, निबंध चित्रकला, मेहदी, रंगोली इत्यादि। 14 सितंबर को जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर पंचायतीराज सस्थाओं के प्रतिनिधियों का साक्षरता सम्मेलन जिसमें 80 प्रतिशत महिला जनप्रतिनिधियों अवश्य हो महिलाओं द्वारा तैयार खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता स्थानीय स्तर ठेठरी, खूर्मी, पेपची, बोबरा, पीडिया, देहरोरी, फेनी, कुसली, ऐरसा, गुलगुला इत्यादि बनाए जा सकते हैं। 15 सितंबर को शिक्षार्थियों का लेखन कार्यकम, प्रत्येक शिक्षार्थी के लिए चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम का आयोजन। 16 सितंबर को महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ परियोजना स्तर पर विशेष साक्षरता सम्मेलन। गीत प्रतियोगिता-एकल गीत समूह गीत, जसगीत, भोजली, ददरिया, कर्मा, भडौनी, भजन कीर्तन, रामायण प्रतियोगिता इत्यादि। 17 सितंबर को महिला स्व सहायता समूह मितानिन आंगनबाडी कार्यकर्ता महिला मंडल, जिसमें महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर चर्चा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चर्चा। खेलकूद उपयोगिता खो-खो, कबड्डी, फुगडी, मटका-फोड, रस्साखींच, दौड, सुई धागा दौड अपने नाम को 1 मिनट से अधिक से अधिक बार लिखना कुर्सी दौड इत्यादि। नृत्य प्रतियोगिता- कर्मा, पंथी, सुआ, राउत नाच या अन्य।
0 Comments