Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज दिनांक 6/9/2021को पोला पर्व के पावन अवसर पर ग्राम जामुनपानी की पावन धरा में कृषि विभाग बोड़ला के द्वारा

परम्परागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिसन, नमसा के घटक रेन्फ़ोर्ड एरिया डेव्हलपमेंट के अंतर्गत, कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम जामुन पानी बोदलपनी एवम आसपास किसानों के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री प्रभाती मरकाम अध्य्क्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बोड़ला,विशिष्ट अतिथि सरपंच जामुन पानी,जनपद सदस्या मेरावी,कृषि वैज्ञानिक परिहार सर, sadoबोड़ला श्री एन एल मरकाम वरिष्ठ नागरिक एवम किसान श्री ठुमन धुर्वे जी श्री गजराज सिंह जी, श्री प्रताप सिंह, श्री गुहदर धुर्वे जी श्री मनोहर जी ,ठाकुर राम जी,बलराम जी, मनीराम जी asi एवम ग्राम के किसान बन्धु माताए बहने, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण नाबार्ड के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कृषि विभाग के द्वारा शासन द्वारा संचालित जैविक खेती,परम्परागत खेती को बढ़ावा देने कम लागत में अधिक उत्पादन एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिससे किसान लाभन्वित हो कि पूरी जानकारी दी गई।वहीँ कृषि वैज्ञानिक द्वारा खेती किसानी की बारीकियों को फोकस करते हुए जमीन के स्वास्थ्य एवं इंसानों के स्वास्थ्य को कैसे बचाया जाए इस संबंध में जानकारी दी।अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी पहलुओं पर विचार रखते हुए  छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों के लिए किये जा रहे योजनाओं पर विस्तार से बढ़े ही सरल सहज भाषा में प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में किसानों को जैविक खाद वितरण, पौधा वितरण एवम पौधरोपण किया गया।

Post a Comment

0 Comments