कि दिनांक 06.09. 21 के रात्रि 1:00 से 3:00 के मध्य इसके किराना दुकान का सटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे 6 नग मोबाइल एवं चिल्लर पैसा लगभग 3500 रुपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना भोरमदेव में अपराध क्रमांक 27/20 21 धारा 457, 380 भादवि कायम कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन पर तथा उप पुलिस अधीक्षक अजीत ओगरे के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मूलचंद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना में अलग-अलग टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु उक्त चोरी हुए दुकान का सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए फुटेज के आधार पर आरोपी का पतासाजी किया गया आरोपी 01. ओमप्रकाश उर्फ दौवा पिता शिवकुमार साहू उम्र 20 साल साकिन सकरहाघाट कवर्धा,02. शैलेंद्र उर्फ दारा पिता विजय पटेल उम्र 19 साल,03. बबलू पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 19 साल ,04. विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक सकिनान समनापुर थाना कवर्धा से पूछताछ करने पर दिनांक 06.09.2021 को राजानवागांव किराना दुकान में चोरी करना बताएं उक्त सभी आरोपी के कब्जे से 6 नग मोबाइल एवं 3106 रुपए ची ल्लहर पैसा बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर जुयुडिशिल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है उक्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं माल माशरुका बरामद करने में निरीक्षक मूलचंद पटले सहायक उपनिरीक्षक बीरबल वर्मा आरक्षक 782 आकिब खान आरक्षक 175 सुल्तान खान आरक्षक 397 सतीश साहू एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्री चंद्रकांत तिवारी एवं उनके स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा
0 Comments