बासिनझोरी धान खरीदी केन्द्र में बरदाना के बदले किसानों को 4 लाख 38 हजार रूपए का भुगतान
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने गिरदावरी कार्यों के निरीक्षण के साथ-साथ सहसपुर लोहारा तहसील क्षेत्र के बचेड़ी और बासिनझोरी के धानखरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने आगामी सीजन में होने वाले धान खरीदी के कार्यों की तैयारियें का जायजा लिया। कलेक्टर ने बारदाना के बदले किसानों को उनके राशि के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। बचेड़ी के प्रभारी ने बताया कि सभी किसानों को उनके बरदाने के बदले राशि उनके खाते के माध्यम से भूगतान कर दी गई हैं। वही बासिनझोरी क्षेत्र के प्रभारी प्रबंधक श्री गंगादास मानिकपुरी ने बताया कि बासिनझोरी के 481 किसानों को तीस हजार बारदाना के बदले 4 लाख 38 हजार रूपए उनके खाते के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है। कलेक्टर के सभी धान खरीदी केन्द्रों में विशेष साफ-सफाई व अन्य आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित करते के निर्देश दिए।
0 Comments