आज सूर्या फाउंडेशन द्वारा *आदर्श गांव बरहट्टी, कवर्धा,छत्तीसगढ़ हरियाली तीज पर्व* के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर के पीछे में *सहजन और जामुन* पौधा लगाया गया और इस पौधे की मुख्य विशेषताओं को अतिथि द्वारा बताया गया।
*मुख्य अतिथि* पूर्व सरपंच श्रीमान गनेशु पटेल,सचिव श्रीमान उमेश यादव जी, पंच श्रीमान धरमू दास रात्रे, युवा साथी श्री सिरजुन पटेल जी,श्री हन्नु दास एवम सेवाभावी, JFC श्रीमान लोमन साहू जी शिक्षक बंधु रामसिंग पटेल, एवं बच्चे उपस्थित रहे।
0 Comments