सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो पिछले 30 वर्षों से देशहित के लिए कार्य कर रही है।संस्था द्वार आदर्श गांव योजना के अंतर्गत पांच आयाम - शिक्षा, संस्कार,समरसता,स्वास्थ्य और स्वावलंबन के साथ -साथ विभिन्न प्रकार के अभियान जैसे वृक्षारोपण ,जल संरक्षण, गौ आधारित जैविक खेती,खेलकूद प्रतियोगिता,व्यक्तित्व विकास शिविर, आदि चलाए जा रहे है। इस कार्य में 50 पूर्णकालिक कार्यकर्ता, 600 शिक्षक, 1500 सेवाभावी अपना योगदान दे रहे है।
संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षों से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभी तक 3 करोड़ 55 लाख पौधे लगाए जा चुके है।
*स्वस्थ भारत सुखी परिवार* के भाव को ध्यान में रखते इस वर्ष *हरियाली तीज* के अवसर पर संस्था ने देशभर के 400गावों में 1200 सहजन के पौधे लगवाने का लक्ष्य लिया था। सहजन बहुत ही गुणकारी है।यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसकी फूल,फल,पत्तियां सभी औषधीय है।इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण के साथ साथ विटामिन सी भी पाया जाता है जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है।इसके प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियों-जैसे-गठिया,अस्थमा,डायबिटीज , सियाटिका और शारीरिक कमजोरी से छुटकारा मिलता है।संस्था द्वारा सभी गावों में 3-3 सहजन के पौधे वितरित कर इसके उपयोग के बारे में बताया गया।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ क्षेत्र के राजनांदगांव, जांजगीर-चाम्पा,रायपुर कबीरधाम के आदर्श गांव-बरहट्टी में आज हरियाली तीज पर्व के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर के पीछे में सहजन पौधा लगाया गया और इस पौधे की मुख्य विशेषताओं को अतिथि द्वारा बताया गया।
*मुख्य अतिथि* सरपंच श्रीमान राजकुमार मेरावी , सचिव श्रीमान उमेश यादव जी,पूर्व सरपंच श्रीमान गनेशु पटेल, पंच श्रीमान धरमू दास रात्रे, युवा साथी श्री सिरजुन पटेल जी,श्री हन्नु दास एवम सेवाभावी, JFC श्रीमान लोमन साहू जी शिक्षक बंधु रामसिंग पटेल, एवं बच्चे उपस्थित रहे। यह जानकारी सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव के क्षेत्र प्रमुख सनत टण्डन ने दी।
0 Comments