कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जन्म-मृत्यु पंजीयन के संबंध में ली बैठक, 31 दिसंबर तक छुटे पंजीयन करवाने के दिए निर्देश
कवर्धा, 24 दिसंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने जन्म-मृत्यु पंजीयन से संबंधित लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पंजीयन प्रक्रिया को सरल, सुगम एवं समयबद्ध बनाने के लिए संबंधित विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि टारगेट कि छुटे हुए सभी का जन्म मृत्यु पंजीयन अनिवार्य रूप से करें।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि महारजिस्ट्रार भारत शासन द्वारा जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध पंजीयन कम हो रहा है। कलेक्टर ने कहा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए ग्राम एवं नगर स्तर पर मुनादी करायें। 01 जनवरी से नवंबर तक के छुटे हुये जन्म या मृत्यु पंजीयन को 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कराने के लिए संबंधित रजिस्ट्रारों द्वारा (ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव तथा नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी और संस्थागत पंजीयन में संस्था के प्रभारी अधिकारी) इस संबंध में कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक रजिस्ट्रार को आई.डी. एवं पासवर्ड जारी किया गया है। जिसके द्वारा ओ.टी.पी. के माध्यम से पंजीयन किया जाता है। जन्म-मृत्यु पंजीयन के लिए संचालित पोर्टल में आम नागरिकों की सुविधा के लिए ऐसे प्रकरणों की सूचना आनलाईन एन्ट्री करने की सुविधा दी जा रही है। निकट भविष्य में आनलाईन सूचना प्राप्त होने पर रजिस्ट्रार को पंजीयन कर ऑनलाईन ही आवेदक को सूचित करना होगा।




0 Comments