संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में हुआ मानव मूल्य एवं नैतिकता पर व्याख्यान
कवर्धा, 19 नवंबर 2025। संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा में मंगलवार को मानव मूल्य एवं नैतिकता विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. श्रीमती रमा श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को जीवन में मानवीय मूल्यों के महत्व और चरित्र निर्माण की आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया।
अपने उद्बोधन में डॉ. श्रीवास्तव ने वॉच शब्द को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने शब्दों, कार्यों, विचारों, चरित्र और हृदय पर सदैव ध्यान देना चाहिए। इन्हीं पांच तत्वों से व्यक्तित्व का निर्माण होता है और यही आपको एक बेहतर इंसान बनाते हैं। एबीसी ऑफ लाइफ के माध्यम से उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि बुरी संगत से बचें और हमेशा सावधान रहें। उन्होंने विभिन्न रोचक खेलों एवं गतिविधियों के माध्यम से मानवीय मूल्यों को सरल और सहज तरीके से समझाया, जिसे छात्रों ने अत्यंत रुचिपूर्वक आत्मसात किया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान को प्रेरणादायी बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री रविशंकर नाग द्वारा प्रदान किया गया।


0 Comments