Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीमांकन, चिन्हांकन, फेलिंग एवं लॉगिंग विषय पर वृत्त स्तरीय कार्यशाला संपन्न, फील्ड स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को अद्यतन तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया

 



क्र 47 दिनांक 12-10-2025


सीमांकन, चिन्हांकन, फेलिंग एवं लॉगिंग विषय पर वृत्त स्तरीय कार्यशाला संपन्न, फील्ड स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को अद्यतन तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में दिनांक 11-10-2025 को रेंगाखार (सा.) वन परिक्षेत्र, कवर्धा वनमंडल में “सीमांकन, चिन्हांकन, फेलिंग एवं लॉगिंग” विषय पर एक दिवसीय वृत्त स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग वृत्त के मुख्य वनसंरक्षक (CCF) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर दुर्ग वृत्त के सभी वनमंडलाधिकारी (DFO), सहायक वनसंरक्षक (SDO), रेंजर, कूप प्रभारी एवं सहायक कूप प्रभारी उपस्थित रहे।


कार्यशाला में दो विशेष प्रशिक्षक द्वारा सीमांकन, चिन्हांकन, फेलिंग एवं लॉगिंग संबंधी तकनीकी, विधिक एवं सुरक्षा बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। फील्ड स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की सटीकता, सुरक्षा मानकों के अनुपालन तथा गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष बल दिया गया।


इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य कर्मचारियों की तकनीकी दक्षता, पारदर्शिता एवं कार्य गुणवत्ता में वृद्धि करना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विधिक प्रावधानों, फेलिंग एवं लॉगिंग के मानक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।


कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को भविष्य के कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments