Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 02 से 08 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा में “मानव एवं वन्यप्राणी सह-अस्तित्व” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 




(क्र. 45) दिनांक 09-10-2025


वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 02 से 08 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा में “मानव एवं वन्यप्राणी सह-अस्तित्व” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।



यह कार्यक्रम वनमंडलाधिकारी, कवर्धा श्री निखिल अग्रवाल (भा.व.से.) के निर्देशन तथा अधीक्षक, भोरमदेव अभ्यारण्य, कवर्धा श्रीमती अनिता साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।




कार्यशाला में परिक्षेत्र अधिकारी, भोरमदेव अभ्यारण्य, कवर्धा श्री अनुराग वर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को वन्यप्राणियों के संरक्षण, उनके पर्यावरणीय महत्व तथा मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को यह बताया गया कि वन्यप्राणियों का संरक्षण केवल वन विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने वन्यप्राणी संरक्षण से संबंधित गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।




वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

Post a Comment

0 Comments