25 सितंबर को होगा जिले में महा स्वच्छता अभियान का आयोजन
जिला पंचायत के सामान्य सभा में विद्युत विभाग, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि विभाग सहित अन्य विकास कार्यो की हुई गहन समीक्षा
कार्य की गुणवत्ता, सड़कों की मरम्मत एवं खाद् वितरण जैसे प्रमुख विषयो पर समय-सीमा में करे कार्यवाही - अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू
कवर्धा,23 सितम्बर 2025। कबीरधाम जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूल, कॉलेज, प्रमुख चौक-चौराहे, सड़क, बस स्टैण्ड, सार्वजनिक स्थान हॉस्पिटल आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य स्थानों में 25 सितंबर 2025 को सुबह से महा स्वच्छता अभियान का आयोजन करते हुए जनभागीदारी से सभी स्थानो की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश पुरे प्रदेश को दिये जाने का निर्णय अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू की अध्यक्षता में गत दिवस आयोजित सामान्य सभा की बैठक में लिया गया। इस आयोजन में जिले के सभी जनप्रतिनिधिगण, सभी अधिकारी, कर्मचारी, पालकगण, जनभागीदारी समिति के सदस्य, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित अन्य नागरिकों से इसमें भाग लेने का आव्हान किया गया।
उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाते हुए स्वच्छोत्सव मनाया जा रहा है। सामान्य सभा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्दवंशी सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
विद्युत विभाग के कार्य कि समिक्षा के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री विरेन्द्र साहू ने ग्राम लिटिपूर, झलमला, पनेका के स्कूलों के पास विद्युत लाईन को व्यवस्थित किये जाने की बात सदन में रखी गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी द्वारा ग्राम पंचायत सैहामालगी के ग्रामीणों द्वारा विद्युत लाईन को ठीक करने की मांग पर विभाग को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सदन को जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग द्वारा जिले में कृषि पम्प की संख्यात्मक जानकारी कवर्धा एवं पंडरिया संभाग वॉर प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत वर्ष 2024-25 व 2025-26 के लिए कुल 43 कार्य राशि 46.46 करोड़ रूपये की लागत से होने की जानकारी सदन को दी गई। जिनमें से 15 कार्य पूर्ण एवं 16 लंबित होना बताया गया है। आंतरिक विद्युतिकरण योजना के संबंध में विकासखण्डवार जानकारी विभाग द्वारा सदन में प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट द्वारा ग्राम घोटिया के स्कूली छात्रों को कवर्धा शहर के स्कूलों में दाखिला के संबंध में विषय उठाया गया है। जिस पर विभाग द्वारा सभी बच्चों को दाखिला दिलाये जाने की जानकारी दी गई। उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी द्वारा स्कूलों में शौचालय की सफाई पर विशेश ध्यान देने एंव स्कूल शिक्षा अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों के विषय में जानकारी मांगी गई। विभाग को निर्देशित करते हुए कहा गया कि स्कूलों के शौचालयों मे सफाई कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो पर जानकारी देते हुए विभाग द्वारा बताया गया कि नवीन 19 सड़को की स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 47, 2024-25 के बैच 1 में 59 एवं बैच 2 में 76 सड़को का निर्माण कार्य स्वीकृत है। जिसमें क्रमशः 47, 58, एवं 74 सड़को का निर्माण कार्य प्रगतिरत होना बताया गया है। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट द्वारा कुण्डा से सेन्हाभाठा सड़क के सुधार हेतु बात रखी गई। जिस पर विभाग द्वारा कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में कुल 28 निर्माण कार्य स्वीकृत होने की जानकारी दी गई जिनमें से 13 कार्य प्रगति पर एवं 15 कार्य निविदा की प्रक्रिया में होना सदन को बताया गया है। उक्त सभी कार्यो के लिए 38 करोड़ 77 लाख 89 हजार रूपये स्वीकृत होने की जानकारी दी गई। जिला पंचायत सदयस श्री रोशन दुबे द्वारा गांगीबहरा से बिरनपुर सड़क खराब होने का विषय उठाया गया जिस पर विभाग द्वारा उक्त सड़क के स्वीकृती का प्रस्ताव राज्य शासन को पूर्व में प्रेषित किये जाने की जानकारी दी गई। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमति दीपा धुर्वे, श्रीमति अन्नपूर्णा चन्द्राकर, श्रीमति राजेश्वरी धृतलहरे, श्रीमति पूर्णिमा साहू, श्रीमति ललिता धुर्वे, श्रीमति गंगाबाई साहू, श्री राजकुमार मेरावी, श्रीमति सुमित्रा पटेल, श्रीमति राजकुमारी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा श्रीमति सुश्मा बघेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला श्रीमति बालका वर्मा, अध्यक्ष जनपद पचायत स.लोहारा श्रीमति दुर्गा सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत पण्डरिया श्रीमति नन्दनी साहू, श्री भुखन साहू प्रतिनिधि विधायक विधानसभा क्षेत्र कवर्धा भी बैठक में उपस्थित रहें। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न लोक हित से संबंधित विषय को सदन में रखा गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्थापित नलों से ग्रामीणों के लाभान्वित होने एवं ग्रामीणों के सहमति पर राशि भुगतान करने की बात कही गई। पेयजल व्यवस्था के लिए मांग किये गये स्थानों पर हैण्ड पम्प खनन पर चर्चा की गई। अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू द्वारा इस संबंध में यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ट्रान्सफार्मर सिफ्टींग की मांग, विद्युत लाइन के झूकने पर यथाशीघ ठीक करने पेयजल हेतु मांग अनुसार सभी स्थानों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय त्रिपाठी द्वारा विभागो को दिये गये। साथ ही सभी विभाग प्रमुख को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सदन में उठाए गए विषयो पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सदस्यों को भी अवगत करावे। कृषि विभाग की जानकारी देते हुए सदन को बताया गया कि खरिफ वर्ष 2025 में आवश्यकता अनुसार सभी प्रकार के खाद् की उपलब्धता है एवं मांग अनुसार प्रदाय किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी समितियों में मांग अनुरूप खाद् उपलब्ध होने कि जानकारी मांगी गई जिस पर विभाग द्वारा बताया गया की सभी स्थानों पर स्टॉक उपलब्ध है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा कृषि भण्डार विक्रय केन्द्रो से किसानों को सही मात्रा एवं दाम पर खाद, बीज की पूर्ति हेतु आवश्यक कमद उठाने के निर्देश दिये गये है। निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर, गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभाग को दिये गये ।
समान्य सभा की बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ उपसंचालक पंचायत, लेखा अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक में जिला पंचायत के त्रैमासिक आय-व्यय एवं महिला बाल विकास के कार्यो पर हुई चर्चा
सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक में जिला पंचायत कबीरधाम के आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत की गई। जिसमें विभिन्न स्त्रोतो से आय एवं विभिन्न प्रायजनों पर किये गये व्यय की जानकारी लेखा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा समेकित बाल विकास योजना, पूरक पोषण आहार, पोषण अभियान, विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी आंगनबाड़ी एवं मिनि आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, महतारी वन्दन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के प्रगति कि स्थिति, एकिकृत बाल संरक्षण योजना, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर के संचालन से संबंधित जानकारी स्थायी समिति में रखी गई। इस दौरान रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए बच्चों को दिये जाने वाले पूरक पोषण आहार जैसे सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये। बच्चों में बौनेपन की रोकथाम, कुपोषण, नवजात शिशु के जन्म के समय वजन की कमी, महिलाओं एवं किशोरियों में रक्त की कमी एवं छोटे बच्चो मे रक्त की कमी जैसे विषयो पर जिले में निर्धारित लक्ष्य एवं उसकी पूर्ति के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। सामान्य प्रशासन समिति के बैठक की अध्यक्षता श्री ईश्वरी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा की गई।साथ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी, सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री वीरेंद्र साहू, श्रीमति दीपा धुर्वे, श्रीमति पूर्णिमा साहू, श्री राजकुमार मेरावी एवं उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी, लेखा अधिकारी श्री भानूप्रताप नेताम, सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी श्री विनीत दास, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments