बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा कबीरधाम, बाबा भोरमदेव दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में कांवड़ियों के लिए स्वल्पाहार, विश्राम ठहरने, शौचालय, चिकित्सा की सुविधा सुलभ
कवर्धा, 05 अगस्त 2025। सावन के पवित्र महीने में बाबा भोरमदेव दर्शन के लिए लाखों की संख्या में उमड़ रहे श्रद्धालु और कांवड़ियों की सेवा व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोरमदेव मंदिर परिसर के पास वाटरप्रूफ टेंट सहित भोजन, ठहरने और चिकित्सा व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है। भोरमदेव मंदिर परिसर के समीप एक विशाल वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार (नाश्ता), रात्रि विश्राम, ठहरने की सुविधा, साथ ही प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही आस पास के भावनों को साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
भोरमदेव मंदिर के आसपास स्थित सामाजिक, सरकारी भवन व पंचायत भवनों को विशेष रूप से श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है। यहां भी ठहरने, शौचालय और जल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर श्रद्धालुओं की हर सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के ठहरने और विश्राम हेतु सुरक्षित व्यवस्था, पार्किंग स्थल चिन्हांकित, जिससे वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा किया जा सके, पदयात्रा मार्ग की ग्राम पंचायतों द्वारा साफ-सफाई, जल छिड़काव और स्वागत, शुद्ध पेयजल और सुलभ शौचालयों की सफाई सुनिश्चित रास्ते में आपात चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, जहां प्राथमिक उपचार उपलब्ध है, स्थानीय युवाओं और प्रशासनिक कर्मियों द्वारा स्वयंसेवी सहायता केंद्रों की स्थापना की गई है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालु पूरे श्रद्धा, भक्ति और निष्ठा के साथ अमरकंटक से कांवड़ यात्रा प्रारंभ कर, लंबी पदयात्रा के बाद बाबा भोरमदेव मंदिर पहुंचकर जल अर्पण कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। पूरे मार्ग में “बम-बम भोले“ और “जय भोरमदेव“ के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है। भक्तगण अपनी मनोकामनाएं लेकर बाबा के दरबार में उपस्थित हो रहे हैं और बाबा भोरमदेव से सुख-शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य एवं जीवन में मंगल की कामना कर रहे हैं। श्री चंद्रवंशी ने बताया कि इस बार की यात्रा पहले की तुलना में अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक रही है, जिसका श्रेय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन तैयारियों को जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं ने व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें न केवल ठहरने और भोजन की उत्तम सुविधा मिली, बल्कि हर पड़ाव पर चिकित्सा, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सहजता से उपलब्ध रहीं, जिससे उनकी यात्रा बेहद सुखद और भावपूर्ण रही।
0 Comments