Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम सरईपतेरा में 20 लाख की लागत से बने नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण

 



उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम सरईपतेरा में 20 लाख की लागत से बने नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण


वनांचल सरईपतेरा में ग्रामीणों से की भेंट, समस्याओं का गंभीरता से लिया संज्ञान


कवर्धा, 01 जुलाई 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज अपने प्रवास के दौरान बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र रेंगाखार जंगल के ग्राम सरईपतेरा में 20 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव में उपस्थित ग्रामीणजनों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, मांगों तथा सुझावों को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार मेरावी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे, श्री नितेश अग्रवाल सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाना प्राथमिकता में शामिल है। नया पंचायत भवन गांव की प्रशासनिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे स्थानीय शासन को मजबूती मिलेगी और योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाया जा सकेगा। ग्राम सरईपतेरा और आसपास के क्षेत्रवासियों ने उपमुख्यमंत्री से क्षेत्र के मांग, समस्या और शिकायत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनसुनवाई करें और समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक शासन की पहुंच और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। ग्राम पंचायत भवन जैसी आधारभूत संरचनाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ होती हैं, जो न केवल प्रशासनिक कार्यों को गति देती हैं, बल्कि गांव को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाती हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि गांवों में बैठकर ही ग्रामीणजन अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें, योजनाओं की जानकारी लें और अपनी भागीदारी से विकास को दिशा दें। उन्होने यह भी कहा कि वनांचल और दूरस्थ अंचलों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।

Post a Comment

0 Comments