Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कबीरधाम जिले के युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान

 



कबीरधाम जिले के युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान


उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा 10 मई को शुभारंभ करेंगे भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क पीएससी और व्यापम कोचिंग सेंटर


नगर पालिका कार्यालय के पीछे मंगल भवन को भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क पीएससी और व्यापम कोचिंग सेंटर के रूप में तैयार किया गया है


कवर्धा, 09 मई 2025। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले के होनहार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साकार होने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा 10 मई को सुबह 11 बजे बालको सीएसआर के अंतर्गत दिल्ली आईएएस द्वारा संचालित भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क पीएससी और व्यापम कोचिंग सेंटर का शुभारंभ करेंगे। यह कोचिंग सेंटर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए न केवल मार्गदर्शन देगा, बल्कि उन्हें सफलता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करेगा। नगर पालिका कार्यालय के पीछे मंगल भवन को भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क पीएससी और व्यापम कोचिंग सेंटर के रूप में तैयार किया गया है।


यह उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप भोरमदेव महोत्सव के अवसर पर कबीरधाम जिले के युवाओं को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी का अवसर देने की घोषणा की थी। महज एक माह के भीतर इस घोषणा को धरातल पर उतारते हुए शुभारंभ की तैयारी पूरी कर ली गई है, जो उनके संकल्प को निभाने की दृढ़ प्रतिबद्धता का परिचायक है।


छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि कबीरधाम जिले के युवाओं को बिना किसी आर्थिक बोझ के उच्च स्तरीय कोचिंग सुविधा मिले, ताकि वे भी बड़े शहरों के समान अवसरों का लाभ उठा सकें। इसी उद्देश्य से भोरमदेव विद्यापीठ में चयनित युवाओं को निःशुल्क कोचिंग, पुस्तकें, ऑनलाइन वीडियो लेक्चर और लाइब्रेरी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग सेंटर में कुल 200 चयनित युवा—100 पीएससी और 100 व्यापम अभ्यर्थी—गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के 1685 प्रतिभावान युवाओं ने परीक्षा दी और मेरिट के आधार पर 200 का चयन किया गया। कोचिंग सेंटर में युवाओं के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें पुस्तकालय, निःशुल्क अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन वीडियो लेक्चर तथा कैफेटेरिया भी शामिल हैं। यह पहल शैक्षणिक ही नहीं, बल्कि युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।


उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कबीरधाम जिले के युवाओं को वही अवसर मिले जो बड़े शहरों में उपलब्ध हैं। यह कोचिंग सेंटर केवल शैक्षणिक पहल नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर और सफल बनाने का मजबूत आधार है। इससे न केवल जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, बल्कि कबीरधाम को शैक्षणिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


प्रतियोगी चयन में दिखा जबरदस्त उत्साह

भोरमदेव विद्यापीठ के तहत जिलेभर से 1685 प्रतिभावान युवाओं ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें से 200 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिनमें 100 पीएससी और 100 व्यापम परीक्षार्थी शामिल हैं। चयनित युवाओं को दिल्ली आईएएस कोचिंग सेंटर द्वारा उच्च स्तरीय निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।


*आधुनिक सुविधाओं से लैस कोचिंग सेंटर*


भोरमदेव विद्यापीठ में स्थापित इस कोचिंग सेंटर में उत्कृष्ट शिक्षक, उच्च गुणवत्ता की शिक्षण सामग्री, पुस्तकालय, निःशुल्क अध्ययन सामग्री और ऑनलाइन वीडियो लेक्चर की सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कैफेटेरिया भी तैयार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments