जनदर्शन : कलेक्टर ने जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे नागरिकों, आमजनों की सुनी समस्याएं
कलेक्टर ने मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए
कवर्धा, 02 सितंबर 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे नागरिकों, आमजनों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आज जनदर्शन में ग्राम पसवारा निवासी मनीराम ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आवेदन दिया। कलेक्टर ने शक्कर कारखाना के एमडी को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम मारिया टोला के ग्रामीणों ने बाईपास के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने आवेदन दिया। कलेक्टर ने पीएमजीएसवाई के अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने नामांतरण, बंटवारा, स्वास्थ्य, शिक्षा के संबंध में आवेदन दिया। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा उपस्थित थी।


0 Comments