Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मोदीजी की गारंटी लेने हेतु कर्मचारी लामबंद





 मोदीजी की गारंटी लेने हेतु कर्मचारी लामबंद

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन छत्तीसगढ़ का 27 सितंबर 2024 को हड़ताल का आवाहन किया गया है। इस एक दिवसीय हड़ताल के संबंध में आज दिनांक 22.9.2024 को कर्मचारी भवन कवर्धा में आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें 19 सितंबर को आयोजित संभागीय बैठक के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही 27 सितंबर के लिए तैयारी पर आवश्यक चर्चा की गई । जिसमें सभी कर्मचारियों से अपील किया गया है कि वे व्यक्तिगत हो रही हानि को ध्यान में रखते हुए 27 तारीख को एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश से लेकर हड़ताल में रहकर फैडरेशन को मजबूत बनाएं जिससे सरकार को समझ में आएगी कि हम कर्मचारी वर्ग आक्रोशित हैं । चुनाव के समय सत्तारूढ़ दल द्वारा दी गई मोदीजी की गारंटी ही हमारी मांग है। समय अनुसार जैसे कि मोदी जी ने गारंटी दिया था वह उसे गारंटी को पूरा करते हुए देते रहे अन्यथा कर्मचारी संवर्ग और भी आक्रोशित होकर बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगी । सभी संगठनों के प्रमुखों से फेडरेशन ने अपील किया कि वह व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने समूह में आवेदन देने एक आवेदन अपने कार्यालय को और उसकी प्रतिलिपि को अपने-अपने समूह में डालें। संगठन अध्यक्ष अपने समूहों की संख्या को भी जो जिला स्तरीय फैडरेशन समूह मे डालें।

आज के इस बैठक में श्री प्रताप चंद्रवंशी, प्रमोद शुक्ला, नंद शर्मा, सतीश चंद्राकर, रवि आमदे, जितेन्द्र काले, श्री चंद्रवंशी जी परसवारा पण्डरिया, धीरज शर्मा सहित अधिकांश संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments