दिनांक 23/09/2024
भोरमदेव अभ्यारण्य में स्वच्छता अभियान के तहत् विभिन्न क्षेत्रों में की गयी साफ-सफाई
मंत्रालय, वन एवं जलवायु परितर्वन विभाग, (वन्यप्राणी प्रभाग) नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक *‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘‘* का आयोजन वन एवं जलवायु परितर्वन विभाग, छत्तीसगढ़ में किया जाना है। इस अभियान के तहत सभी राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य अंतर्गत 23 सितंबर को साफ सफाई अभियान स्थानीय लोगों को साथ लेकर किए जाने एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे।
इसी तारतम्य में भोरमदेव अभ्यारण में कवर्धा द्वारा अभ्यारण्य के प्रवेश द्वार माने जाने वाले भोरमदेव मंदिर के प्रांगण एवं इसके आसपास के क्षेत्र में वनमंडलाधिकारी, कवर्धा श्री शशि कुमार, अधीक्षक, भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा श्री अंकित कुमार पाण्डेय, परिक्षेत्र अधिकारी भोरमदेव, श्री दिलीप ठाकुर, अभ्यारण्य के अन्य समस्त अधिकारीख् कर्मचारी के साथ-साथ एन.जी.ओ. समर्थ एवं प्रधान के स्वयं सेवकों के सहयोग से साफ सफाई कार्य संपन्न किया गया। चिल्फी परिक्षेत्र अंतर्गत पीढ़ाघाट एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चिल्फी परिक्षेत्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण एवं जनप्रतिनिधियों के सहभागिता से उक्त स्थल की साफ सफाई कार्य संपन्न किया गया।
0 Comments