Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद जिला इकाई कबीरधाम के द्वारा एक दिवसीय संस्कृति , संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 





आज दिनांक 22/09/2024 

को अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद जिला इकाई कबीरधाम के द्वारा एक दिवसीय संस्कृति , संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में श्री तारकेश्वर मरकाम जी ( राजा दशरंगपुर) उपस्थित रहे । प्रदेश कोर कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि, लोहारीडीह मामले में कल दिनांक 23 सितंबर 2024 को एक कोर कमेटी गठित कर लोहारीडीह में निवासरत आदिवासियों का यथा स्थिति जानने के लिए जाएंगे। टीम का नेतृत्व प्रांतीय प्रभारी श्री कामू बैगा जी द्वारा किया जाएगा मो. 7617275236। जिसकी जानकारी उत्तम नेताम जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद द्वारा दिया गया ।






अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद कोर कमेटी गठित नाम

1प्रदेश प्रभारी श्री कामू बैगा

2 प्रदेश प्रभारी श्रीमती हेमलता धुर्वे

3प्रदेश अध्यक्ष श्री सुखदेव ठाकुर

4 प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग

 श्रीमती भगवती मरकाम

5 श्री उत्तम नेताम( जिला अध्यक्ष)

6श्री रोशनी मेरावी (जिला अध्यक्ष)

7 श्री विष्णु नेताम संगठन मंत्री

8 श्री संतोष धुर्वे  (कटंगी) जिला संयुक्त सचिव

9 श्री नरेंद्र पट्टा ब्लाक अध्यक्ष बोड़ला

10 श्री दुलपत धुर्वे मीडिया प्रभारी (बोड़ला)

11 श्री सूरज धुर्वे ब्लाक अध्यक्ष पंडरिया

12  श्री कांशी मरकाम ब्लाक अध्यक्ष सहसपुर लोहारा

13 श्री रामेश्वर पंद्राम

Post a Comment

0 Comments