Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करने वाले पर थाना कवर्धा एवम सायबर सेल की सयुक्त कार्यवाही





थाना कवर्धा जिला-कबीरधाम

अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करने वाले पर थाना कवर्धा  एवम सायबर सेल की सयुक्त कार्यवाही 

20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती-2650/रूपये बरामद 

01 आरोपी गिरफ्तार 

आरोपी के विरूद्व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही 

गिरफ्तार आरोपी- नकुल देवार पिता बड्डा देवार उम्र 20 साल साकिन देवार पारा वार्ड क्रमांक 05 आदर्ष नगर कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0


            थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.),अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 29/08/2024 को कवर्धा थाना पुलिस स्टाफ अवैध जुआ,सट्टा एवं आबकारी कार्यवाही पर टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि सरोधा रोड कवर्धा मे एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने की नियत से कच्ची (महुआ) शराब बिक्री हेतु रखा रहा है,कि मुखबीर सुचना के आधार पर थाना कोतवाली एवम सायबर सेल की सयुक्त टीम द्वारा सरोधा रोड के पास रेड कार्यवाही किया। कार्यवाही दौरान एक व्यक्ति को शराब रखे पकड़ा गया। जिसे नाम- पता पूछने पर अपना नाम नकुल देवार पिता बड्डा देवार उम्र 20 साल साकिन देवार पारा वार्ड क्रमांक 05 आदर्ष नगर कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0 का निवासी होना बताया, जिसके कब्जे से 04 सफेद के डिब्बे में कुल-20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2650/रूपये बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी नकुल देवार के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।     

      महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी- 

सउनि-बंदे सिंह मेरावी

प्र0 आर0- वसीम अली  

आरक्षक- लेखा चंद्रवंशी,अभिषेक लकड़ा,

म0 आरक्षक- गायत्री पट्टावी एवम सायबर सेल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments