Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा मेंं अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर विक्रय प्रारंभ

 





भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा मेंं अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर विक्रय प्रारंभ


कवर्धा, 28 अगस्त 2014। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के द्वारा शेयर धारक गन्ना किसानों को रियायती दर पर 25 रूपए प्रति किलोग्राम के मान से 50 किलोग्राम शक्कर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जिसके अनुक्रम में कारखाना द्वारा शेयर धारक गन्ना किसानों को उनके सदस्यता क्रमांकवार, तिथिवार शक्कर वितरण का कार्यक्रम जारी गया था। गन्ना किसानां के मांग को दृष्टिगत रखते हुए क्रमांकवार, तिथिवावर शक्कर वितरण कार्यक्रम को निरस्त करते हुए पूर्व वर्षो में जिस प्रकार शक्कर का वितरण किया जाता था, उसी अनुसार इस वर्ष भी शक्कर वितरण किया जा रहा है।

 भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के एमडी श्री शर्मा ने बताया कि रियायती दर पर शक्कर का विक्रय 16 अगस्त से प्रारंभ किया गया है, जिससे शेयर धारक गन्ना किसानों जिन्हें रियायती दर पर शक्कर प्राप्त करना है, अपने साथ विगत पेराई सत्र 2022-23 अथवा 2023-24 में गन्ना विक्रय किए गए तौल पर्ची की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, शेयर प्रमाण पत्र अथवा शेयर प्राप्ति के लिए जमा मनी रसीद की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लाना होगा। शक्कर के मूल्य का नगद भुगतान कारखाना के निर्धारित काउन्टर में जमा करने के पश्चात् ही शक्कर का वितरण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments