Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना - सहसपुर लोहारा- अवैध शराब परिवहन की सूचना पर टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया गया l





थाना - सहसपुर लोहारा

ज़िला - कबीरधाम 

  

         श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार, श्री पुष्पेन्द्र बघेल एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे स. लोहारा प्रभारी श्री लालमन साव द्वारा मुखबिर द्वारा अवैध शराब परिवहन की सूचना पर टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया गया l रेड कार्यवाही दौरान भोजकुमार पटेल पिता मुरलीराम पटेल उम्र 32 साल साकिन लाखाटोला को शराब परिवहन करते पकड़े गया, जिसके कब्जे से 32 पौवा देसी प्लेन मदिरा एव एक मोटर सायकल जुमला कीमती 32,880 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाता है l  

 

      उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लालमन साव, सउनि सुखलाल ध्रुवे, प्र.आर.381 समशेर अली, आर.47 राजू सोनवानी, 834 बिनेश का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments