Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला शिक्षा अधिकारी को सौपे ज्ञापन l




जिला शिक्षा अधिकारी को सौपे ज्ञापन l


प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति में हाई कोर्ट के निर्देशों का हो पालन l


08 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन l


26 जुलाई को  राजधानी में धरना, रैली  एवं विधानसभा घेराव l



दिनांक 05/07/2024 को छ ग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ एवं सतनामी अधिकारी कर्मचारी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से  माननीय जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाय डी साहू जी से सौजन्य मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपे l जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि  कबीरधाम में जिला स्तरीय प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति  की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है l उक्त पदोन्नति में माननीय हाई कोर्ट  बिलासपुर द्वारा 16/04/2024 के आदेश  एवं 

छ ग शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश दिनांक 14/06/2024  में पदोन्नति हेतु नियम बना कर किये जाने उल्लेखित किया है l  इसलिए संगठन पदाधिकारी  ने उक्त आदेश का पालन करते हुए पदोन्नति करने मांग किया l प्रदेश में  न्यायालीन  आदेशों का अवहेलना करते बिना नियम बनाये पदोन्नति  दिया जा रहा lसंगठन इसका पुरजोर विरोध करता है l  संगठन ने पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर चरण बद्ध आंदोलन का आह्वान किया है l तीसरे चरण के आंदोलन में 08जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा  l  यदि मांगे पूरी नहीं होती तो 26जुलाई 2024को राजधानी रायपुर में  बड़ा आंदोलन धरना   -प्रदर्शन रैली के साथ विधानसभा घेराव किया जायेगा l

 ज्ञापन अवसर पर जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे, रोहित कुमार धुर्वे जिला सचिव , गौकरण आनंद जिला अध्यक्ष सतनामी अधिकारी कर्मचारी संघ, 

तिरु मानकँवर धूमकेति, दिलीप कुमार धुर्वे,  तिहारी लाल नेताम, हितेंद्र कुमार सोम, दिनेश चतुर्वेदी, सोनू धुर्वे, नरेंद्र धुर्वे, चतुरभुवन चंद्रवंशी ,हुकमीचंद भास्कर, बी के दर्रो आदि उपस्थित रहे l              


भवदीय 

आसकरण सिंह धुर्वे 

जिला अध्यक्ष 

छ ग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ 

जिला इकाई कबीरधाम

Post a Comment

0 Comments