Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कबीरधाम जिले के धरमपुरा और महराजपुर सहित अन्य गांव के कांवडियां पहुंचे अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम

 



कबीरधाम जिले के धरमपुरा और महराजपुर सहित अन्य गांव के कांवडियां पहुंचे अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम


सैकड़ों कावंडियां मां नर्मदा से जल लेकर 150 किलोमीटर भोरमदेव बाबा की पदयात्रा के लिए रवाना हुए


कवर्धा, 24 जुलाई 2024। पवित्र सावन माह में कबीरधाम जिले के कांवडियां और श्रद्धालु मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक के लिए प्रस्थान कर रहें है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निगरानी में जिला बोल बंम समन्वय समिति द्वारा जिले के कांवडियां और श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा प्रदान किया जा रहा है। अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में कांवडियां और श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क विश्राम और सात्विक शुद्ध भोजन, प्रसादी की व्यवस्था किया गया है। जिले के कांवडियां और श्रद्धालु आश्रम में निःशुल्क विश्राम एवं भोजन, प्रसादी का ग्रहण कर रहें है। सैकड़ों कावंडियां मां नर्मदा से जल लेकर 150 किलोमीटर की पदयात्रा के लिए रवाना हो गए है।


जिला बोल बंम समन्वय समिति के सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री निशांत झा, श्री सुधीर केशरवानी, श्री दौवा गुप्ता ने बताया कि मंगलवार 23 जुलाई को बोलबंम समिति ग्राम महराजपुर के 120 बंम और ग्राम धरमपुरा के 80 बम को मृत्युंजय आश्रम में निःशुल्क विश्राम और भोजन, प्रसादी कराया गया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के सहयोग से कांवडियों और श्रद्धालुओं के लिए पूरे सावन माह भर यह व्यवस्था किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments