कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जिले के नागरिकों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 08 जुलाई 2024। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे नागरिकों, आमजनों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में ग्राम सोनझरी निवासी सुखचैन टंडन और ग्राम छिरहा निवासी राजाबाई ने अपने निजी जमीन से कब्जा हटवाने ने आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम कुटेली के ग्रामीणों ने रबी फसल की बीमा राशि के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने कहा कि बीमा कंपनी द्वारा पात्र किसानों के खाते में पैसा हस्तांतरित किया जा रहा है। छूटे हुए किसानों के खाते में जल्द ही राशि हस्तांतरित किया जाएगा। कलेक्टर ने इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम डोमनपुर निवासी सुनीता चांदसे ने नक्शा सुधार के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने पंडरिया तहसीलदार को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गंभीरतापूर्वक शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा सहित अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments