दिव्यांग बच्चों को श्रवणयंत्र, वॉकर, मैग्नीफायर ग्लास, एमआर कीट, होमबेस्ड कीट, सीपी व्हीलचेयर, ट्र्रायसायकल, व्हीलचेयर उपकरण का किया गया वितरण
कवर्धा, 04 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार आज विकासखण्ड कवर्धा के विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उनके आवश्यकता अनुसार उपकरण श्रवणयंत्र, वॉकर, मैग्नीफायर ग्लास, एमआर कीट, होमबेस्ड कीट, सीपी व्हीलचेयर, ट्र्रायसायकल, व्हीलचेयर आदि उपकरण वितरण किया गया। इस अवसर पर एपीसी श्री राकेश चन्द्रवंशी, श्री राजू चन्द्रवंशी, बीईओ श्री संजय कुमार जायसवाल, बीआरसी श्री जलेश चन्द्रवंशी, पूर्व क्रीडा अधिकारी श्री हाफिज कुरैशी, बीआरपी होमबाई साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments