💐 *ग्राम रेंगाखारखार खुर्द में किया गया वृक्षारोपण*💐
राष्ट्रव्यापी शिक्षा सप्ताह के छठवें दिन 27 जुलाई को माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला रेंगाखारखुर्द में वृक्षारोपण किया गयाl ज्ञात हो की नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में राष्ट्रव्यापी शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत 27 जुलाई को मिशन लाइफ का कार्यक्रम आयोजित हुआ l इसके तहत पर्यावरण संरक्षण के महत्व को लेकर बच्चों में जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया l एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया l छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई तथा रोपित पौधों के देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई l वृक्षारोपण अभियान के इस पुनीत कार्य में ग्राम रेंगाखारखुर्द के सरपंच विजय बाचकर,एसएमसी अध्यक्ष माध्यमिक शाला दिनेशबाचकर,एसएमसी अध्यक्ष प्राथमिक शाला संतोष लांझी, संकुल समन्वयक अमलीडीह संजीव कुमार शर्मा, माध्यमिक शाला रेंगाखारखुर्द के प्रधान पाठिका बोधेश्वरी शर्मा, शिक्षक निलेश कुमार बख्शी, शिक्षिका प्रियंका धुर्वे, प्राथमिक शाला रेंगाखारखुर्द के प्रधान पाठिका रामेश्वरी धुर्वे, सहायक शिक्षक यशवर्धन प्रसाद बक्शी, सहायक शिक्षिका संध्या वानखेडे ने अभियान की सफलता के लिए अमूल्य योगदान दिया l


0 Comments