Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोरमदेव पद यात्रियों को रेगांखार खुर्द में पंडाल लगा कर लगातार 21 वर्षों से जलपान करा कर सेवा कर रहा है जिला प्रेस क्लब कवर्धा

 



भोरमदेव पद यात्रियों को रेगांखार खुर्द में पंडाल लगा कर लगातार 21 वर्षों से जलपान करा कर सेवा कर रहा है जिला प्रेस क्लब कवर्धा



फिर यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ किया और इन पदयात्रियों को जगह-जगह नगर के धर्म प्रेमी नगरवासी, ग्रामवासी पंचायत जनप्रतिनिधि के द्वारा स्वागत पंडाल लगा कर सम्मानित किया जाता है और नाश्ता चाय पानी व विभिन्न प्र

कार के सेवा कार्य करने अलग-अलग स्थान में पंडाल लगाया जाता है और इन यात्रियों की सेवा की जाती है ।


उसी कड़ी में जिला प्रेस क्लब कवर्धा के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर सचिव विजय धृतलहरे श्याम टंडन ईश्वर कुंभकार आदिल खान आयुश वर्मा व अन्य सदस्यों के द्वारा लगातार 21 वर्षों से कांवरियों को प्रथम सोमवार के टेंट लगाकर चाय पानी स्वल्पाहार कराई जाती है इस वर्ष भी जिला प्रेस क्लब कवर्धा अध्यक्ष प्रकाश वर्मा डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर सचिव विजय धृतलहरे श्याम टंडन आदिल खान आयुश वर्मा पार्षद चुनवा खान एडवोकेट जुगेश चन्द्रवंशी व अन्य सदस्यों के द्वारा लगातार 21 वां साल से सतत सेवा का कार्य किया गया और जितने भी कांवरिया उस रास्ते से गुजरे सभी को चाय पानी के लिए आग्रह कर चाय पानी स्वल्पाहार कराई गई है।


जिला प्रेस क्लब कवर्धा के सेवा पंडाल में अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि के अलावा बडी संख्या में स्कुल छात्र छात्राओं के साथ आम नागरिक भी जिला प्रेस क्लब कवर्धा के पंडाल में चल रहें सेवा को ग्रहण कर सेवा भाव को सराहा है।

Post a Comment

0 Comments