Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए आवेदन 05 अगस्त तक


 


निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए आवेदन 05 अगस्त तक


कवर्धा, 31 जुलाई 2024। भारतीय थलसेना द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम घोषित किया जा चुका है। चयन परिणाम भारतीय थल सेना के वेबसाईट या जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम से संपर्क कर प्राप्त की सकती है।

जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक जिला रायगढ़ में आयोजित होगा। ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, अपना नाम एवं विवरण जिला रोजगार कार्यालय में 05 अगस्त 2024 तक दर्ज कराएं। ताकि शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा सके। अभ्यर्थी अपना विवरण जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07741-299344 से संपर्क कर भी दर्ज करा सकते है।

Post a Comment

0 Comments