Header Ads Widget

Responsive Advertisement

big-breking:-शहीद दिवस : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके अमूल्य योगदान को किया नमन


शहीद दिवस : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके अमूल्य योगदान को किया नमन

कवर्धा, 30 जनवरी 2021। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी ‘शहीद दिवस‘ के अवसर पर उन्हें नमन किया गया। पूर्वान्ह 11 बजे जिला कलेक्ट्रोरेट प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर गांधी जी की प्रतिमा के सामने दो मिनट का मौन धारण किया तथा भारत के स्वंतत्रता संग्राम में उनके बलिदनों को स्मरण किया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा सबसे पहले गांधी जी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर एवं दीप प्रज्जवलित उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कलेक्टोरेट और जिले के सभी कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बापू का पुण्य स्मरण किया और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, पंडरिया एसडीएम श्री डी.आर डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments