रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त
कवर्धा, 05 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले में नगर पालिका के उप निर्वाचन 2022 हेतु अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 आधार पर फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपील प्राधिकारी की नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कवर्धा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसीलदार कवर्धा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के नगर पालिका परिषद् कवर्धा के लिए अपील प्राधिकारी कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर कबीरधाम होंगे।
0 Comments