एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6 वीं में नवीन प्रवेश के चयन परीक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा
कवर्धा, 05 अप्रैल 2022। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कबीरधाम जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए कार्यालय आयुक्त, पदेन सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति अटलनगर रायपुर के पत्र में दिए निर्देशानुसार प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय में 03 अप्रैल रविवार को समय प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 तक परीक्षा केन्द्र स्वामी करपात्री जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा संपन्न हुआ। जिसमें 55 अनुपस्थित तथा 387 विद्यार्थी सम्मिलित रहें हैं। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों के ओ.एम.आर. सीट के मूल्यांकन पश्चात विद्यार्थियों के अनुक्रमांक (रोल नम्बर) के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित की गई है। जिसे कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा के प्राप्त प्राप्तांक के संबंध में किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति हो तो 13 अप्रैल 2022 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति को विचार नहीं किया जाएगा। तदुपरांत अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा
0 Comments