Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कबीरधाम के तीन दिवसीय दौरा में पहुँचे नीतीन पोटाई


कबीरधाम के तीन दिवसीय दौरा में पहुँचे नीतीन पोटाई
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
 

कबीरधाम छत्तीसगढ़ आनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नीतीन पोटाई जी कबीरधाम जिला के तीन दिवसीय दौरा में पहुँचे। वही नक्सली मुठभेड में मारे गये बाल समुन्द निवासी झामसिंह के परिजन से मिले,और अनिला श्याम हत्या मामले को लेकर समाज के प्रमुखों से आवश्यक जानकारी लिया,वही जिला के आदिवासियों से जूडे  विभिन्न समस्या जैसे वन अधिकार पट्टा,राजस्व जमीन के प्रकरण जैसे नामांतरण,वाले समस्या को हल करने की बात संबंधित तहसीलदार को अवगत किया और बोड़ला जनपद के पी.ओ को अवगत करते बोला शासन,प्रशासन के आदिवासी से जूड़े योजना को आदिवासी तक पहुचाएँ इसमें किसी भी प्रकार के कोई कोताई न बरते। और वही विभिन्न समस्या को लेकर समाज प्रमुखों  ने नीतिन पोटाई जी को अवगत कराया इस दौरान इस अवसर पर छ ग सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई कबीरधाम के पदाधिकारी जिनमें  श्री गजराज टेकाम जी प्रांतीय पदाधिकारी सर्व आदिवासी समाज,श्री सुखनंदन धुर्वे कार्यकारी जिलाध्यक्ष  , श्री एस. धुर्वे जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग,कामू बैगा जिला अध्यक्ष बैगा समाज, श्री धनसिंह धुर्वे जिला प्रवक्ता, श्री नरेंद्र धुर्वे ब्लाक अध्यक्ष बोडला , श्री पुसूराम् बैगा , बैगा विकास प्राधिकरण अध्यक्ष , श्री जलेश धुर्वे जिला मीडिया प्रभारी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments