23/1/2022 दिन रविवार
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक ग्राम मिनमिनिया में आयोजित किया गया
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी नेता अनिल दुबे जी एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र कौशिक एव प्रदेश प्रतिनिधि गिरधारी सिंह ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष रामदास पटेल जनपद सदस्य जयचंद वर्मा गणेश पात्रे अशरफ खान एवं आसपास के बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान भाई मौजूद रहे जिसमें ग्राम मोतीनपुर लाटा सिरसाली बद्दो रघु पारा बिशनपुरा तिलाई भाट राजा नवागांव दीयाबार खैरबना बाघुटोला भालुचवा जैंता टोला कुर्सी पार से सैकड़ों किसान उपस्थित थे जिसमें निम्नलिखित मांगे रखी गई पिछले सप्ताह जो बारिश हुआ था जिसमें चना फसल नुकसान हुआ है उसके लिए बीमा राशि देने की मांग किया भोरमदेव करिया आमा नाहर नाली के विस्तारीकरण के संबंध में चर्चा हुआ इसी समस्या को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बोड़ला तहसील दार और एसडीएम से फरवरी माह में मिलने की तैयारी की जा रही है
आपका
रामदास पटेल
बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा जिला कबीरधाम
0 Comments