कोविड-19 प्रोटोकाल पालन के लिए बच्चों एवं नागरिकों को किया जागरूक
चाइल्ड लाईन 1098 की टीम गाँव गाँव पहुंचकर कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने लोगों को कर रहे प्रेरित।
कवर्धा 12 जनवरी 2022। मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार एवं चाइल्ड लाईन इंडिया फॉउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना कबीरधाम के द्वारा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के विशेष मार्गदर्शन एवं श्री दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति के निर्देशानुसार चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन के नेतृत्व में विभिन्न गांवों में जाकर चाइल्ड लाईन 1098 टीम द्वारा बच्चों एवं नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के लिए विशेष जन जागरूकता किया जा रहा है। बच्चों एवं नागरिकों को शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चाइल्ड लाईन टीम द्वारा इस सप्ताह शहरी क्षेत्रों जिसमें वार्ड क्रमांक 9, रेवाबंध पारा, मजगांव, गंगानगर, रामनगर एवं कैलाशनगर इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में घोंघा, झलका, भागूटोला, सैंहामालगी एवं दामापुर में जन जागरूकता किया गया।
चाइल्ड लाईन 1098 टीम द्वारा कोविड-19 के बचाव के बारे में बताया कि मास्क का उपयोग करें, दो गज की दुरी बनाकर ही व्यवहार रखें, साबुन और पानी से 20-40 सेकंड तक अच्छे से हाथ रगड़कर धुलाई करें। भोजन, खान पान का भी विशेष ध्यान रखें, अपनी बारी आने पर कोविड-19 का प्रथम, दूसरा और बूस्टर डोज अनिवार्य लगवाएं, किसी भी व्यक्ति को बुखार, सर्दी, खांसी और तबियत ठीक न लगे तो त्वरित नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच अवश्य करावें। बेवजह घर से बाहर न जावे, अन्य सामाजिक कार्यक्रम जैसे शादी, जन्मोत्सव, पिकनिक इत्यादि कार्यों से परहेज करें। चाइल्ड लाईन टीम द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से पीड़ित परिवारों के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। टीम के द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यक्ति, परिवार कोविड-19 के वजह से बच्चों के माता पिता या अन्य अभिभावक की मौत हो गई है। ऐसे बच्चों को आश्रय एवं अन्य मदद की जरूरत है, तो राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सम्पर्क कर सकते हैं। कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम में चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउन्सलर, महेश निर्मलकर, तबस्सुम खान, रामलाल पटेल, दीपक यादव, भगत राम, तेजकुमार कश्यप टीम मेम्बर एवं श्रीमती शारदा निर्मलकर वॉलिंटियर की उपस्थित थे।
0 Comments