नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत भटरूसे के संचालन के लिए इच्छुक समिति, संस्था, समूह से आवेदन आमंत्रित
कवर्धा, 12 नवम्बर 2021। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 9 के अधीन नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत भटरूसे के संचालन के लिए इच्छुक समिति, संस्था, समूह से आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिनके आवंटन का निर्धारण छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 में दिए निर्देशों के अधीन की जाएगी। इच्छुक समिति, संस्था, समूह को 13 से 27 नवंबर सायं 5.00 बजे तक आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) पण्डरिया, जिला कबीरधाम में निर्धारित प्रारूप में जमा करना अनिवार्य है। उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा
0 Comments