Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एड्स जागरूकता के अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन

एड्स जागरूकता के अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन

कवर्धा, 16 नवम्बर 2021। नेहरू युवा केन्द्र, छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व  एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लोहारा विकासखण्ड के ग्राम सिल्हाटी में आयोजित किया गया। विषय विषेषज्ञ के रूप में एड्स काउंसलर श्रीमती तूलिका शर्मा एवं ओमकार सिंह राजपूत उपस्थित थे। श्रीमती तूलिका शर्मा ने युवाओ को एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी एवं बचाव के उपाय भी बताया और युवाओ को यौन जनित संक्रमणो के कारणो, लक्षणों और बचाव के उपायों कें  साथ ही एच. आई. व्ही. एड्स के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही ओमकार राजपुत ने टोल फ्री हेल्पलाइन 1097 के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम में उपस्थित रजवाड़ा किंग युवा मंडल ग्राम सिल्हाटी का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments