Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राज्य स्तरीय खेल चयन स्पर्धा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के 20 खिलाड़ियों का चयन

राज्य स्तरीय खेल चयन स्पर्धा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के 20 खिलाड़ियों का चयन

कवर्धा, 11 नवम्बर 2021। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल सैलूद में संभाग स्तरीय खेल चयन स्पर्धा 21 अक्टूबर को आयोजित हुई। स्पर्धा में दुर्ग संभाग के बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव व कवर्धा जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल में अध्ययनरत् खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कबीरधाम जिला के जिला टीम प्रभारी एवं नोडल अधिकारी श्री रंगलाल बारले ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चयन स्पर्धा में कबीरधाम जिले के बच्चों का वर्चस्व रहा जिसमें सीनियर व जुनियर से कुल 20 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा के लिए हुआ। चयनित खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग से रायपुर में होने वाली राज्य स्तरीय खेल चयन स्पर्धा में दुर्ग जोन से प्रतिनिधित्व करेंगे। जिले की टीम के साथ श्री कलप कुमार गंधर्व, कु. विनल खुराना, श्री कैलाश देवांगन, श्री जगतरण झारिया एवं कु. कविता साहु उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments