लोकवाणी की 21वीं कड़ी प्रसारित
कवर्धा, 12 सितम्बर 2021। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की लोकप्रिय मासिक रेडिया वार्ता लोकवाणी कार्यक्रम को कवर्धा नगर पालिका परिसर में सूना गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, वरिष्ठ नागरिक श्री मुकुंद माधव कश्यप, पार्षद मोहित महेश्वरी, संतोष यादव, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, अजहर खान, श्री तुकेश्वर साहू सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी व पालिका परिसद के सभी सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 21वीं लोकवाणी कार्यक्रम में ‘जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह’ चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रशासनिक इकाई के रूप में जिलों को महत्व देते हुए हमने अल्प समय में ही 5 नए जिले बनाने की पहल की है। साथ ही जिला स्तर पर जनहितकारी योजनाएं, कार्यक्रम और अभियान संचालित करने की खुली छूट दी है, ताकि स्थानीय जनता की सोच, इच्छा और अपेक्षा के अनुरूप काम करने में जिला प्रशासन अधिक सक्षम हो सके। रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी में बताया गया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के समन्वित विकास के लिए आमजनता की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनने और स्थानीय जरूरत के हिसाब से कदम उठाने के लिए प्रशासन को फ्री-हेंड दिया गया है। इस तरह आमजनों के जीवन-स्तर का तीव्र उन्नयन और उनकी आजीविका के लिए स्थायी समाधान पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
0 Comments