Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री श्री अकबर ने ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कर कर ग्रामीणों का जाना हाल चाल


कवर्धा, 07 सितम्बर 2021। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान मंगलवार को ग्राम प्रभाटोला, ग्राम राम्हेपुर सुरजपुरा और ग्राम कान्हाभैरा में ग्रामवासी और जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात कर हाल चाल जाना। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ग्राम छाटा झा में श्री लोकेश जायसवाल, कवर्धा के श्री रत्नेश लुनिया और ग्राम मानिकपुर में श्री मन्नु चंद्रवंशी के निवास पर परिजनों से भेंट मुलाकात किए। इस दौरान मंत्री श्री अकबर बिरकोना में श्री मनोज चंद्रवंशी के प्रतिष्ठान में उनसे भेंट मुलाकात किए। इस असवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, योगा सदस्य श्री गणेश नाथ योगी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री प्रमोद लूनिया, श्री चुनवा खान, पार्षद श्री संतोष यादव, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान, श्री राजकुमार तिवारी, श्री होरी साहू, श्री सुधीर केशरवानी, श्री बिलाल खान, श्रीमती गंगोत्री योगी, श्री गणेश योगी, श्री लेखा राजपूत, लक्की कादरी, श्री नदीम अंसारी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments