Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अज्ञात चोरों द्वारा आधी रात को दीवाल में सेंधमारी कर 15 हजार चुरा ले गए


कवर्धा
!दरसल मामला है थाना कोतवाली कवर्धा क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमलीडीह का जंहा देर रात भोरमदेव से लगे होटल पर अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़ने की कोशिश किया गया और नाकाम होने के बाद होटल के पीछे की दीवार तोड़ अंदर घुसकर काउंटर से 15 हजार रुपये गायब कर लिए ।

दुकानदार भीखम राजपूत का कहना है कि वे प्रतिदिन की तरह वह कल भी दुकान रात्रि को 10 बजे बंद करके अपने घर चले गए, जब सुबह दुकान की साफ सफाई करने दुकान पहुंचे तो काउंटर का नजारा देखकर हैरान रह गए, चोर पहले  ही दुकान से 15 हजार रुपये चोरी कर चुके थे।

पीड़ित ने  इसकी जानकारी फोन कर डायल 112 में दी मौके पर पहुंचे 112 के पुलिस कर्मियो द्वारा दुकानदार को थाना पहुंच शिकायत करने की सलाह दिया गया । शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments