Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज दिनांक 13/9/2021 दिन सोमवार जिला प्रेस क्लब भवन कवर्धा में सदस्यों की बैठक आहूत किया गया


आज दिनाक़ 13/09/2021 दिन सोमवार जिला प्रेस क्लब भवन कवर्धा में सदस्यों की बैठक रखी गई थी।जिसमे सभी सदस्यों ने निर्विरोध सहमति पूर्वक जिला प्रेस क्लब कवर्धा के अध्यक्ष पद हेतु पुन श्री प्रकाश वर्मा एवं  उपाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव  एवं, श्री छत्र पाल सिंह ठाकुर  अशोक मानिकपुरी को चुना गया।साथ ही साथ पुराने पदाधिकारियों का पद भी यथावत रखते हुए चुन लिया गया।जिसमे महासचिव श्री डी एन योगी,श्री यशवंत सिंह ठाकुर वही सचिव के रूप में श्री विजय धृतलहरे,देवेंद्र चंद्रवंशी उप सचिव आदिल खान,कार्यकाल प्रभारी के रूप में पप्पू रसीद कुरैशी को चुना गया है।श्री प्रकाश वर्मा जी ने सबको आभार  व्यक्त करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।और जानकारी देते हुए आगे बताए की जिले के समस्त पत्रकारों को आवास हेतु जमीन दिलाने की उनकी मांग आज दस वर्षो से जारी है जिसका लाभ सभी पत्रकारों को मिलना है जिसके लिए और छूटे पत्रकारों को जोडने का अभियान चालू किया गया है ताकि हमारे जिले के कोई भी पत्रकार लाभ से वंचित नही रहे

Post a Comment

0 Comments