Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नल बनने से ग्रामीणों के चेहरे खिले

ग्राम पंचायत कुकरापानी के यादव मोहल्ला में शुद्ध पेयजल हेतु मात्र एक ही हैंडपम्प था जो कि विगत 8 माह से बंद पड़ा था,मोहल्ले वाले नदिया का पानी पीने को मजबूर हो गए थे , नदिया का पानी पीने से उनका स्वास्थ्य भी खराब होने लगा था। मोहल्ले वाले कांवर बनाकर नदिया का पानी पीने के लिए लाते थे। दिन्नाक 18 अगस्त को ग्राम पंचायत द्वारा उक्त नल को बनाने हेतु खोला गया तो पाया गया कि 2 नग पाइप पूरी तरह फट गया था और सिलेंडर का वायसर ही नही था जिसके कारण पानी ऊपर तक नही आ पा रहा था। उक्त नल में 2 नग नए पाइप और वायसर डाला गया जिसके बाद नल चालू हो गया।ग्रामीणों ने पंचायत टीम को धन्यवाद दिया

Post a Comment

0 Comments